मामला : आर्म्स का भय दिखा कर रंगदारी वसूली का
देवघर : आर्म्स का भय दिखा कर ऑटो चालकों से रंगदारी वसूली के मामले में बस मालिक दिनेशानंद झा पुलिस की नजरों में फरार है. किंतु वह खुलेआम घूम रहे हैं. बस की बुकिंग आदि का हिसाब भी ले रहा है. बावजूद पुलिस को इसकी खबर नहीं है. आरोपित के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार का तामिला कराया था. इश्तेहार तामिला के अब एक माह पूरे हो चुके हैं.
पुलिस को वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार है. इस कांड के आइओ नगर थाने के एसआइ चंदन कुमार ने कहा कि इश्तेहार तामिला कराया गया था. अब समय खत्म हो चुका है. वरीय अधिकारियों के आदेश का इंतजार है. आदेश प्राप्त होते ही कुर्की की अर्जी दी जायेगी. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गयी थी. अब भी प्रयास जारी है.
बताते चलें कि पुराना मीना बाजार फव्वारा चौक के समीप यह घटना हुई थी. कई लोगों से जबरन रंगदारी वसूली की सूचना पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस संबंध में थाना प्रभारी के बयान पर मामला दर्ज हुआ था. पूर्व में इस मामले के आइओ पीएसआइ कैलाश कुमार थे. उनके जाने के बाद मामले के एसआइ चंदन कुमार को केस का चार्ज मिला है.