देवघर :बुधवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के पार पहुंच गयी थी. पट खुलने के बाद कांचा जल चढ़ाने के उपरांत बाबा भोलेनाथ की सरदारी पूजा संपन्न होते ही करीब साढ़े चार बजे आम कांवरियों का जलार्पण शुरू करा दिया गया.
Advertisement
पट खुलने से पहले ही कतार बरमसिया चौक के पार
देवघर :बुधवार को बाबा मंदिर का पट खुलने के पूर्व कांवरियों की कतार बरमसिया चौक के पार पहुंच गयी थी. पट खुलने के बाद कांचा जल चढ़ाने के उपरांत बाबा भोलेनाथ की सरदारी पूजा संपन्न होते ही करीब साढ़े चार बजे आम कांवरियों का जलार्पण शुरू करा दिया गया. दिन के करीब आठ बजे से […]
दिन के करीब आठ बजे से कतार बीएड कॉलेज संचालित होने लगी. कांवरियों की भीड़ कम होने की वजह से देर शाम छह बजे तक बीएड कॉलेज से ही जलार्पण के लिए कांवरिये कतारबद्ध होते देखे गये. कम भीड़ होने के बावजूद शीघ्र दर्शनम कूपन का क्रेज काफी तेज दिखा.
पट बंद होने तक इस व्यवस्था के माध्यम से करीब 4500 कांवरियों ने 500 रुपये की दर से कूपन लेकर प्रशासनिक भवन से सीधे बाबा मंदिर परिसर गर्भ गृह तक प्रवेश कर जलार्पण किया. पट बंद होने तक करीब 1.20 लाख कांवरियों ने मुख्य व बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण किया. बाबा मंदिर के अलावा मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में भी जलार्पण के लिए कांवरियों की काफी चहल कदमी देखी गयी. पार्वती मंदिर में भी देर रात तक कतार सिस्टम से जलार्पण जारी रहा.
मां पार्वती मंदिर में जलार्पण के लिए कांवरियों को सीधे उमा भवन से कतारबद्ध होते देखा गया. भीड़ कंट्रोल करने के लिए अहले सुबह से मंदिर सहायक प्रभारी डॉ आनंद तिवारी मंदिर के टी जंक्शन से शीघ्र दर्शनम की कतार व आम कतार को व्यवस्थित करते देखे गये. वहीं निकास द्वार व शीघ्र दर्शनम प्रवेश द्वार पर सहायक प्रभारी डॉ सुनिल तिवारी घंटों मोनिटरिंग करते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement