22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन का इंजन फेल होने से एक फेरा परिचालन रद्द

मधुपुर : मधुपुर से गिरिडीह जा रही सवारी ट्रेन का इंजन जगदीशपुर स्टेशन से पूर्व फैल हो गया. जिसके कारण ट्रेन अपनी निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से चली. विलंब के कारण रविवार दोपहर का एक फेरा रद्द कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन सुबह आठ बजे अपने […]

मधुपुर : मधुपुर से गिरिडीह जा रही सवारी ट्रेन का इंजन जगदीशपुर स्टेशन से पूर्व फैल हो गया. जिसके कारण ट्रेन अपनी निर्धारित समय से ढाई घंटे विलंब से चली. विलंब के कारण रविवार दोपहर का एक फेरा रद्द कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन सुबह आठ बजे अपने निर्धारित समय से मधुपुर स्टेशन से गिरिडीह जाने के लिए खुली. लेकिन जगदीशपुर पहुंचने से पूर्व ही ट्रेन का इंजन फेल हो गया.

जिसके बाद मधुपुर से दूसरा इंजन भेजा गया. गिरिडीह-मधुुपुर सिंगल रेल लाइन होने के कारण ट्रेन के पिछले हिस्से में इंजन को जोड़ा गया और गिरिडीह पहुंचाया गया. इसके बाद ट्रेन दो घंटे 45 मिनट विलंब से दोपहर 1.05 बजे मधुपुर पहुंची. हालांकि ट्रेन का पहुंचने का निर्धारित समय 10.20 बजे है.
ट्रेन के विलंब से पहुंचने के कारण मधुपुर से दोपहर 12.15 मिनट पर गिरिडीह जाने वाले और गिरिडीह से 1.35 मिनट पर मधुपुर के लिए खुलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया. ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. सैकड़ों यात्री बस या अन्य संसाधनों से गिरिडीह गये या गिरिडीह से मधुपुर आये. हालांकि भारी संख्या में यात्री शाम 4.20 बजे मधुपुर से गिरिडीह जाने वाली ट्रेन तक का इंतजार किये और अपने गंतव्य तक पहुंचे.
कहते है स्टेशन प्रबंधक
एसके सिन्हा ने कहा कि इंजन फैल होने के कारण ट्रेन पौने तीन घंटा विलंब हो चुका था. अगर विलंब से चलाया जाता तो रात को पटना व कोलकाता जाने आने वाले यात्रियों को परेशानी होती. क्योंकि गिरिडीह से आने वाली ट्रेन का कोच रात को पटना और कोलकाता जाने वाली ट्रेन में जोड़ा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें