देवघर: बासुकिनाथ-देवघर मुख्य पथ स्थित टाटा शो रूम के समीप सिंगारडीह गांव के पास यात्री बस से कुचलकर दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने पांच घंटे तक रोड जाम कर दिया. आक्रोश में परिजनों ने पागल बाबा कंपनी की दूसरी बस को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जाम से बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों का वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
रविवार सुबह 10 बजे पागल बाबा कंपनी की (4752) बस बासुकीनाथ की ओर जा रही थी. तभी सिंगारडीह के पास अजीत मंडल की पुत्री मंचिका कुमारी सड़क किनारे गुजर रही थी. बताया जाता है कि एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार आ रही पागल बाबा कंपनी की बस ने मंचिका को कुचल दिया. इससे मंचिका का शव क्षत-विक्षत हो गया व घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया. बच्ची का घर सड़क किनारे ही था. घटना के बाद बस तेजी से बासुकीनाथ की ओर भाग निकला व मोहनपुर के आगे भी टॉल टैक्स बैरियर को तोड़ कर निकल गया.
ब्रेकर की मांग पर अड़े ग्रामीण : सूचना मिलने पर एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, जिप सदस्य भूतनाथ यादव व थाना प्रभारी डीएन ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीण मुख्य सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे चूंकि बासुकीनाथ रोड पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज रहती है. स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए जान का खतरा बना रहता है जिस जगह मंचिका की मौत हुई, उसी जगह पर पहले भी कई घटना हो चुकी है. गुस्से में लोगों ने रोड में भी थोड़ा गड्ढा कर दिया. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को समझाने में दो घंटे लग गये.
लोगों ने की आर्थिक मदद : मंचिका की उम्र दस वर्ष होने के कारण पारिवारिक लाभ योजना के तहत मुआवजा राशि देने में बाधा आ रही थी. इसलिए जिप सदस्य भूतनाथ यादव के पहल पर कुछ लोगों ने चंदा इकट्ठा कर पांच हजार रुपये का आर्थिक सहयोग परिजनों को दिया. इसमें पूर्व जिप प्रत्याशी राजेश कुमार ने 2200, नरेश यादव 500 समेत प्रशासन के लोगों ने सहयोग किया. शेष पांच हजार रुपये मेदनीडीह पंचायत की ओर से मुखिया राकेश झा ने देने का आश्वासन दिया. उसके बाद जाम टूटा.