देवघर: श्रावणी मेले में देवघर को डीवीसी सहित सुलतानगंज व एनटीपीसी स्नेत से 55 से 60 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की जा रही है. ट्रांसमिशन लाइन के इएसइ कहते हैं कि कांवरिया पथ एवं मेला क्षेत्र के फीडर में कोई व्यवधान नहीं है. लेकिन, लोकल फॉल्ट ने कांवरियों एवं स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. डाबरग्राम फीडर संख्या एक एवं दो में बीते 19 जुलाई से लगातार रह-रह कर शट डाउन लिया जा रहा है.
लेकिन, आपूर्ति विभाग इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव कहते हैं कि रविवार की शाम लक्ष्मीपुर-शिक्षा सभा चौक पर केबुल फॉल्ट की वजह से करीब 45 मिनट तक शट डाउन लिया गया. इसके अलावा कहीं कोई डिस्टर्ब होने की शिकायत नहीं मिली है. इधर, डाबरग्राम सब स्टेशन सूत्रों की मानें तो 19 जुलाई को फीडर संख्या एक से दिन के 1.35 बजे से 1.55 बजे तक 20 मिनट, 3.45 बजे से 4 बजे तक 15 मिनट तक, 4.45 बजे से 5 बजे तक 15 मिनट, 8.30 बजे से 8.40 बजे तक 10 मिनट, 10.25 से 11.15 बजे तक 50 मिनट तक शट डाउन लिया गया. 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 12.40 बजे तक 40 मिनट, 1.05 बजे से 1.15 बजे तक 10 मिनट, शाम 6 बजे से 6.10 बजे तक 10 मिनट बजे तक शट डाउन लिया गया. 19 जुलाई को डाबरग्राम फीडर संख्या : 2 से 55 मिनट शट डाउन रहा. इसी फीडर में 20 जुलाई की सुबह 9.20 बजे से दिन के 11 बजे तक 1.40 मिनट, 3.50 बजे से 4.40 बजे तक 50 मिनट, शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक 10 मिनट तक शट डाउन रहा. विभाग फॉल्ट एवं शट डाउन की बात को लगातार नकारते रहा है. जबकि सब स्टेशन में कायदे से पूरी रिपोर्ट उपलब्ध है.
ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर अधीनस्थ पदाधिकारी सब स्टेशन से शट डाउन क्यों लेते हैं. अगर लेते हैं तो क्या वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी जाती है. ऐसे में कई सवालों का जवाब विभागीय पदाधिकारियों को ढूंढने की जरूरत है.