छानबीन में जुटी पुलिस
देवघर : सीआरपीएफ में बहाली के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के आठ सदस्यों को नगर पुलिस ने स्थानीय दो होटलों में छापेमारी कर दबोचा. दबोचे गये गिरोह के सदस्यों में हरियाणा, दिल्ली, हावड़ा व बिहार के युवक शामिल हैं. गिरोह के सदस्यों ने हरियाणा के दर्जनों युवकों को सीआरपीएफ में ओपेन बहाली की बात कह कर यहां बुलाया था.
उनलोगों से कहा था कि देवघर में 21 जुलाई को सीआरपीएफ की ओपेन बहाली कैंप आयोजित है. छह युवकों से ठगी गिरोह के सदस्यों ने 25-25 हजार रुपया भी वसूली की थी. वहीं हरियाणा व राजस्थान के युवकों से शैक्षणिक योग्यता का मूल प्रमाण-पत्र, फोटो आदि भी ले चुका था. सोमवार से ही नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों को बुला लिया था. सभी युवक जलसार रोड व स्टेशन रोड स्थित होटल में ठहरे थे. गिरोह सदस्यों ने शनिवार को इन युवकों को आइडी कार्ड देने की बात कही थी. बहाली प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे युवकों को शंका हुई तो मामले की शिकायत उनलोगों ने नगर थाने में दी.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
सूचना मिली कुछ लड़के स्थानीय होटल में ठहर कर सीआरपीएफ में बहाली के नाम पर ठगी कर रहे हैं. छापेमारी करायी गयी. नगद 38,500 रुपया, सफेद टी-शर्ट आदि बरामद हुए. कई को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. नगर थाने को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
अनिमेष नैथानी, एसडीपीओ देवघर
गिरोह का परदाफाश
– ठग गिरोह के आठ सदस्यों को थाना लाकर पूछताछ कर रही पुलिस
– गिरोह में हरियाणा, दिल्ली, हावड़ा व बिहार के युवक
– नगद 38,500 रुपया व कई युवकों का मूल प्रमाण-पत्र बरामद
– ठगी करने वाले ठहरे थे होटलों में
– हरियाणा के अभ्यर्थी भी रुके थे जलसार रोड स्थित एक होटल में
– अभ्यर्थियों को बताया था 21 जुलाई को होनी है सीआरपीएफ की ओपन बहाली