देवघर : सुभाष चौक के समीप निवासी युगल किशोर प्रसाद के क्रेडिट कार्ड का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के बाद साइबर ठगों ने एकाउंट से 80000 रुपये उड़ा लिया. इस संबंध में युगल ने साइबर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
जिक्र है कि सात जून को उसके क्रेडिट कार्ड का रजिस्टर्ड नंबर बदलकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपना मोबाइल नंबर फिट कर लिया. अपने मोबाइल में उसके क्रेडिट कार्ड का ओटीपी मंगाकर 80000 रुपये ट्रांसफर कर लिया. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.