28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद के घर में घुस कर तोड़-फोड़ व केयरटेकर से मारपीट, एफआइआर

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन स्थित गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के घर शिवधाम में घुसकर सांसद का नाम लेकर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ तथा घर का देखरेख करने वाले के साथ मारपीट की गयी. इसकी एफआइआर जसीडीह के संथाली निवासी नागेश्वर रावत ने नगर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज मामले […]

देवघर : नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन स्थित गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के घर शिवधाम में घुसकर सांसद का नाम लेकर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ तथा घर का देखरेख करने वाले के साथ मारपीट की गयी. इसकी एफआइआर जसीडीह के संथाली निवासी नागेश्वर रावत ने नगर थाना में दर्ज करायी है. दर्ज मामले में नागेश्वर ने बताया है कि विलियम्स टाउन स्थित गोड्डा सांसद के आवास शिवधाम की देखरेख करने के लिए उसे रखा गया.

रविवार सुबह करीब 8:45 बजे उसके आवास पर अचानक 30 से 35 महिला-पुरुष हरवे-हथियार के साथ पहुंच गये. उनका नेतृत्व एक व्यक्ति कर रहा था, तो भगवा रंग की पगड़ी बांधे हुए था तथा उसके हाथ में रिवाल्वर भी था. अचानक सभी मुख्य गेट में धक्का मारकर गेट को खोल दिये और सात लोग चहारदीवारी के अंदर घुस गये.
जिसमें से एक व्यक्ति जो पगड़ी बांधा हुआ था, उसने अपना नाम विष्णुकांत झा बताया तथा अन्य ने मौसम कुमार, राजू मोहली, रोशन केसरी, अमन कुमार गुप्ता, धीरज कुमार, संजीव कुमार आदि बताया. सभी मिलकर घर के अंदर नाजायज मजमा बनाकर सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गालियां देने लगे. तथा मेरे साथ भी धक्का-मुक्की की. उन्होंने कमरे में रखी कुर्सी व टेबुल पटक दिये. साथ ही खाने-पीने के सामान, सब्जी, बरतन, पलंग का बेड, बिजली के सामान, टेलीफोन आदि के साथ तोड़-फोड़ की.
इससे करीब 47000 का नुकसान हुआ. इस दौरान मारपीट भी की. हो हल्ला करने पर अगल-बगल के लोग व अन्य कार्यकर्ता पहुंचे, तो सभी लोग कैंपस से बाहर मुख्य गेट के पास हंगामा करने लगे. मुख्य गेट को अंदर से बंद कर घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. इसके बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गयी. पुलिस ने थाना में एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें