देवघर: श्रावणी मेले की पहली सोमवारी की अपेक्षा मंगलवार को कांवरियों की प्रवाह कम रही. प्रवेश कार्ड लेने के लिए बीएड कॉलेज में कांवरियों की कतार सुबह करीब नौ बजे तक थमने लगी थी. सुबह नौ बजे के बाद प्रवेश कार्ड प्राप्त करने वाले कांवरिये जलाभिषेक के लिए रूट लाइनिंग में सीधा कतारबद्ध होते चले गये.
इससे पहले सोमवार की देर रात प्रवेश कार्ड प्राप्त करने वाले कांवरिये मध्य रात्रि में ही बीएड कॉलेज के बाहर कतारबद्ध हो गये थे. कतारबद्ध कांवरियों की यह भीड़ जरलाही कोठी को पार करते हुए विधु भूषण सरकार रोड व बरमसिया चौक तक पहुंच गयी थी.
अहले सुबह करीब तीन बजे से बीएड कॉलेज परिसर के काउंटर से कांवरियों के बीच प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हुआ. प्रवेश कार्ड प्राप्त करने वाले कांवरियों को कतारबद्ध होने के लिए विधु भूषण सरकार पथ में बढ़ते चले गये. यह सिलसिला सुबह करीब आठ बजे तक चलता रहा. लेकिन, अचानक कांवरियों का प्रवाह थम जाने से कांवरियों को जलाभिषेक के लिए रूट लाइनिंग में इंतजार नहीं करना पड़ा.