24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अज्ञात अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया गांव में शुक्रवार की रात 14 वर्षीय भागीरथ महथा की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस तीन अज्ञात व्यक्ति की पहचान में जुट गयी है. इस कांड में मृतक के नाना नारायण महथा के बयान पर राजेंद्र महथा, प्रेम झा समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया […]

देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के अमगढ़िया गांव में शुक्रवार की रात 14 वर्षीय भागीरथ महथा की बम मारकर हत्या मामले में पुलिस तीन अज्ञात व्यक्ति की पहचान में जुट गयी है. इस कांड में मृतक के नाना नारायण महथा के बयान पर राजेंद्र महथा, प्रेम झा समेत तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसमें राजेंद्र व प्रेम झा को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. शेष तीन अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है.

पुलिस उन बिंदुओं पर जांच कर रही है कि नारायण महथा के किन लोगों से गंभीर विवाद चल रहे थे तथा पुरानी दुश्मनी किन लोगों से थी. पुलिस अमगड़िया गांव में अवैध शराब के कारोबारियों की पुरानी गतिविधियों की भी जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार नारायण महथा का अवैध शराब कारोबारी से भी विवाद चल रहा था.
नारायण ने अमगड़िया गांव में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान भी चलाया था. उन्होंने अवैध विदेशी शराब का धंधा बंद करने के लिए रिखिया थाना व एसपी को कई माह पहले आवेदन भी दिया था. अमगड़िया व लकड़ीगंज शराबियों का अड्डा लगता था. नारायण की इस मुहिम से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ था, जिस कारण अमगड़िया के शराब कारोबारियों से उनका झंझट भी हुआ था.
इसके अलावा अमगड़िया गांव से लेकर लकड़ीगंज व रिखिया तक इन दिनों जमीन का अवैध कारोबार खूब हो रहा है. रिखिया व बाबूडीह इलाके में फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन हथियाने का खेल चल रहा है. इसमें स्थानीय भू-माफिया के साथ शहर के भी भू-माफिया सक्रिय है. अमगड़िया में बड़े भू-भाग में नन सेलेबुल जमीन पर कब्जा हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें