देवघर : पालोजोरी थाना क्षेत्र के डुमरकोला सहित विराजपुर, कोरियाडीह व धावा गांव में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार मनोज यादव व विजय मंडल, पालोजोरी थाना के डुमरकोला गांव का रहने वाला है. वहीं राहुल कुमार पालोजोरी थाना क्षेत्र के ही कोरियाडीह गांव का व श्रीराम मंडल जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के झिलुवा का रहने वाला है.
Advertisement
पालोजारी से चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, पांच मोबाइल बरामद
देवघर : पालोजोरी थाना क्षेत्र के डुमरकोला सहित विराजपुर, कोरियाडीह व धावा गांव में साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार मनोज यादव व विजय मंडल, पालोजोरी थाना के डुमरकोला गांव का रहने वाला है. वहीं राहुल कुमार पालोजोरी थाना क्षेत्र के ही कोरियाडीह […]
इनलोगों के पास से छापेमारी टीम ने पांच मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में छापेमारी टीम को गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे लोग बैंक अधिकारी बनकर एकाउंट का डिटेल्स च एटीएम की गुप्त जानकारी लेते थे. इसके अलावे एटीएम की क्लोनिंग कर रुपये उड़ाते हैं. इनलोगों के दो साथी धावा निवासी रहमान अंसारी व मोहनपुर के बरसतिया निवासी रितेश यादव पुलिस के पकड़ में नहीं आये.
साइबर डीएसपी नेहा के नेतृत्व में पुलिस ने पालोजोरी पुलिस के सहयोग से सबसे पहले डुमरकोला स्थित विजय मंडल के घर की घेराबंदी की. वहां से 45 वर्षीय विजय मंडल को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में विजय ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए कहा कि एसबीआइ, फीनो बैंक व एयरटेल पेमेंट बैंक में साइबर ठगी कर पैसे डालता है. इसकी निशानदेही पर डुमरकोला में संतोष मंडल के घर पर छापेमारी कर मनोज यादव व श्रीराम मंडल को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को इनलोगों ने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर आम सहायता के नाम पर लोगों के खातों का गुप्त पिन नंबर, 16 अंक का एटीएम नंबर, सीवीवी व ओटीपी की जानकारी लेकर मोबाइल के इलेक्ट्रानिक वायलेट से राशि का अवैध हस्तांतरण करते थे. इसका एक सहयोगी मोहनपुर थाना के बरसतिया का रहने वाला रितेश यादव है, जो वर्तमान में बंगाल में है. यह भी पता चला है कि मनोज यादव पर मध्य प्रदेश के रिवा में साइबर अपराध का मामला दर्ज है. यह भी बताया कि पालोजोरी के कोरियाडीह का रहने वाला राहुल मंडल व धावा का रहमान अंसारी एटीएम क्लोनिंग के माध्यम से साइबर ठगी करता है. रहमान के घर पर छापेमारी की गयी तो वह फरार मिला.
इसके बाद पुलिस ने कोरियाडीह में रोहित मंडल के घर छापेमारी कर राहुल मंडल को गिरफ्तार किया. राहुल आइसीआइसीआइ बैंक के टॉल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर एटीएम कार्ड डिटेल्स लेता है और जामताड़ा जिले के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एटीएम क्लोन कर पैसा उड़ाता है. जामताड़ा का उसका एक सहयोगी बुलेट नाम से चर्चित है. इस संबंध में साइबर डीएसपी ने अपनी शिकायत पर एफआइआर दर्ज किया और गिरफ्तार विजय सहित मनोज, राहुल व श्रीराम को कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने इन चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी के दौरान पालोजोरी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह भी पुलिस बलों के साथ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement