अलग-अलग दुर्घटनाओं में कटोरिया निवासी गुड्डू यादव व जसीडीह के पोखरिया चांदडीह निवासी विनोद पुजहर की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य घायल हो गये.
देवघर : बिहार अंतर्गत बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के भलुवा गांव निवासी गुड्डू यादव उर्फ प्रेम कुमार यादव (30) की इलाज के दौरान देवघर के एक प्राइवेट क्लिनिक में मौत हो गयी. वह देवघर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर ट्रक-बोलेरो की टक्कर में गंभीर रुप से घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे पहले देवघर सदर अस्पताल लाया गया.
यहां से रेफर किये जाने के बाद परिजनों ने शिवाय हॉस्पिटल में भरती कराया. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना बैद्यनाथधाम ओपी व नगर थाने को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया.