27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली नहीं मिलने पर सड़क पर उतरे लोग, दो घंटे तक किया सड़क जाम

देवघर: एक महीने से ट्रांसफॉर्मर जलने व बिजली विभाग के जेइ द्वारा बदलने के नाम पर टाल-मटोल करने पर आक्रोशित लोगों ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप दो घंटे तक बायपास सकरुलर रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोग महिला व बच्चों के साथ सड़क पर उतरे. बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी […]

देवघर: एक महीने से ट्रांसफॉर्मर जलने व बिजली विभाग के जेइ द्वारा बदलने के नाम पर टाल-मटोल करने पर आक्रोशित लोगों ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप दो घंटे तक बायपास सकरुलर रोड जाम कर दिया. आक्रोशित लोग महिला व बच्चों के साथ सड़क पर उतरे.

बिजली विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए आगजनी कर विरोध जताया. उक्त जाम का नेतृत्व स्थानीय नेता राज किशोर मोदी कर रहे थे. जाम के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब 50 स्थानीय व बाहरी गाड़ियां जाम में फंसी थी. जाम के कारण लोगों को कठिनाई का सामना पड़ा. लोगों के अनुसार करीब माह भर से मुहल्ले का ट्रांसफॉर्मर खराब था. बिजली विभाग को इसकी लिखित सूचना भी मुहल्ले वासियों ने दी थी. एक बार विभाग ने ठीक कराया तो दो-चार दिन चलने के बाद पुन: खराब हो गया. मुहल्ले के लोग लगातार इसकी शिकायत विभाग को देते-देते थक गये. लोगों की शिकायत को विभाग ने अनसुना कर दिया.

मुहल्ले वासियों का कहना था कि जेइ केडी प्रजापति लगातार टाल-मटोल कर रहे थे. आश्वासन पर आश्वासन लोगों को दे रहे थे. लोगों का कहना था कि लगातार 12 दिनों से बिजली का दर्शन ही नहीं हुआ. प्रति दिन विभाग का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गये. जाम की सूचना पाकर मौके पर मोहनपुर थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं हुए. अंत में विभाग की ओर से मिस्त्री की टीम के साथ नया ट्रांसफॉर्मर भेजा गया, तब जाम हटा.

जाम में अजीत सिंह, विनोद मोदी, सोनू तिवारी, संजय जायसवाल, जय शंकर साह, भोला झा, मदन साह, मांगन मियां, बाबूराम हांसदा, लक्ष्मण पासी, भगवती तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें