सारठ: सारठ प्रखंड के राय बहादुर जगदीश प्रसाद इंटर विद्यालय बामनगामा में गुरुवार को चार मनचले युवक जबरन घुस आये. युवकों ने इंटर की परीक्षा दे रही छात्राओं के साथ छेड़खानी की. घटना से पीड़ित छात्राओं के बयान पर चारों युवकों के खिलाफ थाना में कांड संख्या 72/2014 धारा 354 (बी ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित अजरुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. जानकारी मिलने पर डिंडाकोली पंचायत के मुखिया दिलीप मंडल समेत कई अभिभावक विद्यालय पहुंचे व घटना की निंदा कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
परीक्षा के पहले दिन से करते थे परेशान
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ वीके चौधरी व सारठ थाना के जेएसआइ कमल नयन शर्मा स्कूल पहुंचे. पीड़ित छात्राओं ने बताया कि सोमवार को परीक्षा आरंभ होने के दिन से ही सुकुमार कुमार, अक्षय कुमार, राहुल कुमार उन्हें बराबर परेशान करते थे. युवक कभी खिड़की से इशारे करते तो कभी परीक्षा हॉल में फब्तियां कसते रहते थे. इतना ही नहीं आरोपित युवकों ने मोबाइल कैमरे से फोटो भी खींचने का प्रयास किया था. आरोपितों ने सीढ़ियों से उतरते वक्त उनके शरीर को भी स्पर्श किया. परीक्षा समाप्त होने के बाद घर लौटते वक्त ये युवक बाइक से पीछा कर बद्तमीजी भी करते थे.
मनोबल बढ़ा तो केंद्र घुस गये
छात्राओं के साथ हो रही वारदात को गंभीरता से नहीं लिये जाने के कारण गुरुवार को मनचलों का मनोबल इस कदर बढ़ गया कि वे परीक्षा केंद्र भी जा घुसे. परीक्षा दे रही छात्राओं के साथ छेड़खानी किया. विरोध करने पर प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की व चौकीदार की भी आरोपितों ने पिटाई कर दी.
पीड़ित छात्राओं का बयान ले लिया गया है. घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. छापेमारी कर सभी की गिरफ्तारी होगी.
वीके चौधरी, एसडीपीओ, मधुपुर
घटना निंदनीय है. पूर्व की घटना पर यदि सारठ पुलिस कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती. आरोपितों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे व एसपी कठोर कार्रवाई करें.
शशांक शेखर भोक्ता, स्पीकर