देवघर: श्रावणी मेले को महज तीन दिन शेष हैं. इससे पूर्व वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को सीओ शैलेश कुमार के नेतृत्व में बाबा मंदिर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर बाबा मंदिर परिक्षेत्र सहित शिवगंगा व मानसरोवर के इलाके से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया.
पहले दिन बाबा मंदिर के समीप मारवाड़ी कांवर संघ व आसपास के इलाके में नालों पर सज रहे दुकानों को हटाया. वहीं शिवगंगा व मानसरोवर इलाके में सरकारी जमीन अतिक्रमित कर दुकान व होटल लगाने वाले लोगों को कड़ा निर्देश दिया गया. सीओ ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेले से पहले यह अभियान जारी रहेगा. गुरुवार को पुन: उक्त इलाके में अभियान चलाया जायेगा. मौके पर दर्जनों की संख्या में कार्यालय व पुलिस कर्मी साथ थे.