जसीडीह: जसीडीह के बसतपुर निवासी अपहृत इंटर की छात्र के मामले में परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े किये हैं. सोमवार को छात्र की मां विभा देवी ने फफकते हुए मीडिया के सामने मन की वेदना निकाली. विभा देवी के आंखों से अश्रुधार रुक नहीं रहा था. रो-रो कर बुरा हाल था. बावजूद मीडिया के सामने उन्होंने अपनी व्यथा रखी.
मां का कहना था कि पुलिस संवेदनशील होती तो उनकी पुत्री की जान बच सकती थी. पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुत्री की खोज व अमित को गिरफ्तार करने के नाम पर पुलिस हवा में तीर चलाती रही. विभा देवी का आरोप है कि 29 जून को अमित कुमार का पता और मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दी थी.
इसके बाद भी पुलिस ने अमित के थाना क्षेत्र की पुलिस से संपर्क साध गिरफ्तारी के लिए समुचित कार्रवाई नहीं की. पुलिस की शिथिलता का परिणाम है कि उनकी पुत्री की जान नहीं बच सकी. मां का कहना था कि हत्यारों ने उनकी पुत्री को बड़ी ही बेरहमी से मारा था. उसकी जीभ काट ली थी. वहीं आंखें भी निकाल ली थी.