28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैद्यनाथ दर्शनम् में एयरपोर्ट पर ही मिलेगा गंगाजल

देवघर: श्रवणी मेले में रांची से देवघर तक शुरू होने वाली हवाई सेवा ‘बैद्यनाथ दर्शनम्’ में यात्रियों को कांवरियों की तर्ज पर सारी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रांची के चैंबर एसोसिएशन, नागर विमानण व पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से शुरू होने वाली इस विशेष सेवा में रांची से देवघर पहुंचने वाले यात्रियों को देवघर […]

देवघर: श्रवणी मेले में रांची से देवघर तक शुरू होने वाली हवाई सेवा ‘बैद्यनाथ दर्शनम्’ में यात्रियों को कांवरियों की तर्ज पर सारी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. रांची के चैंबर एसोसिएशन, नागर विमानण व पर्यटन विभाग के संयुक्त प्रयास से शुरू होने वाली इस विशेष सेवा में रांची से देवघर पहुंचने वाले यात्रियों को देवघर एयरपोर्ट पर ही गंगाजल मुहैया करा दिया जायेगा.

रांची से देवघर तक की एक घंटे के सफर में यात्री जैसे ही देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, उन्हें विभाग की ओर गेस्ट हाउस में ही गंगाजल सौंप दिया जायेगा. यात्रियों को देवघर एयरपोर्ट से सीधे बाबा मंदिर पहुंचाया जायेगा. बाबा मंदिर में ‘शीघ्र दर्शनम’ की व्यवस्था से श्रद्धालु अरघा सिस्टम में जलार्पण करेंगे. इस टूर पैकेज की बुकिंग का शुभारंभ रांची में छह जून को राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार करेंगे.

दो प्रकार का होगा टूर पैकेज :
बैद्यनाथ दर्शनम् में 14999 रूपये का टूर पैकेज होगा. प्रथम चरण में हवाई सेवा सुबह आठ बजे व दूसरा दोपहर एक बजे का होगा. सुबह आठ बजे रांची से उड़ान भरने के बाद श्रद्धालु एक घंटे में देवघर पहुंच जायेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट में ट्रेवल एजेंसी द्वारा श्रद्धालुओं को गंगाजल की व्यवस्था करायी जायेगी व गाड़ी से सीधे बैद्यनाथ मंदिर पहुंचाया जायेगा.

मंदिर में श्रद्धालुओं के गंगाजल का संकल्प पुरोहित करायेंगे व फिर जलार्पण होगा. इसके बाद यात्री जैसे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे उन्हें गेस्ट हाउस में विभाग से चाय, नाश्ता व मिनरल वाटर दिया जायेगा. अगर यात्री एक रात देवघर में रुकना चाहेंगे तो वे ट्रेवल एजेंसी के संपर्क में रहेंगे, एजेंसी उनके लिए होटल की व्यवस्था करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें