देवघर : भारतीय स्टेट बैंक ढ़ाकोडीह ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी बलियादह गांव निवासी पप्पू कुमार मंडल से लैपटॉप व मोबाइल से भरे बैग की छिनतई कर ली गयी. घटना छह मार्च की बतायी गयी है. इस संबंध में पप्पू ने पल्सर सवार उक्त तीनाें युवकों के खिलाफ कुंडा थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
आरोपित युवकों में से एक को उसने भौरा जमुआ गांव निवासी अरुण कुमार यादव के तौर पर पहचान का दावा किया है. घटना तपोवन रोड स्थित गौरा जोरिया के समीप की बतायी गयी है. जिक्र है कि ग्राहक सेवा केंद्र बंद कर वह अपना गांव लौट रहा था. उसी क्रम में गौरा जोरिया के पास महुआ पेड़ के समीप सड़क के उछाल में बाइक धीमा किया, तभी बिना नंबर की पल्सर पर सवार तीन युवक उसके साथ मारपीट कर बैग छीन लिया. उक्त बैग में लैपटॉप, मोबाइल व छह एटीएम सहित अन्य कागजात रखा था, जो गायब हो गया. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस पड़ताल में जुटी है.