देवघर: अब पोस्टऑफिस से मिलने वाली सभी प्रकार की रसीद हिंदी में भी उपलब्ध होगी. इससे ना केवल जनसाधारण की सुविधा में वृद्धि होगी बल्कि ग्रामीणों के लिए भी एक कारगर कदम सिद्ध होगा. इससे हिंदी लिखने व पढ़ने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. उन्हें मनीऑर्डर, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि की रसीद हिंदी में मिलने से स्वयं रसीद का विवरण जांच सकेंगे. इससे संबंधित सूचना सभी डाकघरों में ईमेल के द्वारा भेजा गया है.
हिंदी में रसीद का प्रावधान: डाकघर के सभी रसीद हिंदी में भी जारी करने का प्रावधान काफी पहले से विभाग में लागू था. बावजूद इसके अंगरेजी भाषा में ही सभी रसीदें उपलब्ध होती है. जिससे ग्रामीणों को पढ़ने व समझने में परेशानी होती थी. लेकिन हाल में सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री की अध्यक्षता में हुई हिंदी सलाहकार समिति की बैठक के बाद इस दिशा में तत्परता देखी जा रही है.
अंगरेजी के साथ-साथ हिंदी में भी रसीद रखने का निर्देश है. ऐसा होने से आम लोगों को सबसे ज्यादा ग्रामीण तबके के लोगों को ज्यादा सुविधा होगी.
– शांतनु आजाद, पोस्टमास्टर(एचओ)