देवघर: धनगौर के समीप दो साथियों के साथ डकैती की योजना बनाते सुनील दास को छापेमारी कर नगर पुलिस ने धर-दबोचा. उसके कमर से एक गोली व देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है.
वहीं उसके पास से चोरी की हीरोहोंडा बाइक (जेएच 11 जे 0255) व एक 10 इंच की चाकू भी बरामद हुआ है. सुनील के साथ पकड़े गये साथियों में कुंडा थाना क्षेत्र के हथगढ़ निवासी अनवर खान व राहुल पोद्दार शामिल है. इस संबंध में नगर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले की जानकारी एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने दी है.
उन्होंने बताया कि तीनों एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि वे लोग सत्संग के समीप किसी बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे. छानबीन में यह पता चला कि सुनील के पास से बरामद बाइक गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी अनसारुल हक की बाइक है. उक्त बाइक 14 जून को बाजला कॉलेज के बगल में डॉक्टर सतीश ठाकुर के क्लिनिक के पास से उड़ायी गयी थी.
उक्त बाइक का नंबर प्लेट उल्टा लगा कर सुनील उपयोग कर रहा था. बाइक की डिक्की में गाड़ी के कागजात भी मिला, उसी से पता चला कि गाड़ी चोरी की है. एसडीपीओ ने कहा सुनील के खिलाफ नगर थाने में हत्या, लूट व कुंडा थाने में डकैती का मामला दर्ज है. उन कांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. पूछताछ में यह भी बताया है कि अपने दोनों साथियों से वह छिनतई की घटना को अंजाम दिलाता था. श्री नैथानी ने कहा कि 27 को गुप्त सूचना मिलने पर थाना प्रभारी एनडी राय के नेतृत्व में छापेमारी करायी गयी थी. इस संबंध में तीनों के खिलाफ नगर थाना कांड संख्या 379/14 भादवि की धारा 399, 402 व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पत्रकार वार्ता में थाना प्रभारी एनडी राय, पीएसआइ जेपी तिर्की व एएसआइ विजय मंडल भी मौजूद थे.