देवघर: शिव की महिमा निराली है. तभी तो लाखों शिवभक्त सब काम छोड़ श्रवणी मेला में शिव दरबार में हाजिर होते हैं. बाबा पर जलार्पण करने के लिए भक्त घंटों धूप में खड़े रह जाते हैं.
हालांकि भक्तों की सेवा में देवघरवासी भी कोई कसर बाकी नहीं रखते हैं. वे लोग भी नि:स्वार्थ भाव से कांवरियों की सेवा करते हैं. इसमें पंडित परिवार महती भूमिका निभाते हैं. पूरा परिवार बिना सेवा किये घर में अन्न-जल ग्रहण नहीं करते हैं. इस संबंध में अजय पंडित ने कहा कि उनका घर बीएड कॉलेज के पीछे है. यहां पंडाल लगाया जाता है.
शुरुआती दिनों में प्रशासन की ओर से पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी थी. कांवरियों की समस्या देख पूरे परिवार घर से निकल गये. अपने घर का पीने का पानी कांवरियों को पिलाना शुरू किये. यह सेवा अनवरत जारी है. कांवरियों की सेवा से परिवार में एक अजीब सुखद अनुभव मिलता है. पापा महेंद्र प्रसाद पंडित भी पीएचइडी में एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो गये. अब मेले में अधिक से अधिक समय कांवरियों के बीच बिताते हैं. उनके नेतृत्व में मां कौशल्या देवी, पत्नी पूनम देवी भी कांवरियों की सेवा करते हैं.