27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत संचालित करेगा कांवरिया पथ का शौचालय

देवघर: श्रावणी मेला में कांवरिया पथ का शौचालय पंचायत से संचालित होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कांवरिया पथ में पड़ने वाले ग्राम पंचायत सरासनी व बारा को शौचालय हेंडओवर कर दिया है. पंचायत के अधीन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से श्रवणी मेला में शौचालय का संचालन होगा. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता […]

देवघर: श्रावणी मेला में कांवरिया पथ का शौचालय पंचायत से संचालित होगी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कांवरिया पथ में पड़ने वाले ग्राम पंचायत सरासनी व बारा को शौचालय हेंडओवर कर दिया है.

पंचायत के अधीन ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से श्रवणी मेला में शौचालय का संचालन होगा. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर प्रसाद चौधरी ने बताया कि श्रवणी मेला में शौचालय शुल्क के रुप में प्राप्त होने वाली आय सीधे ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते में जायेगी. पूरे श्रवणी मेला में शौचालय शुल्क के रुप में जितनी राशि ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को प्राप्त होगी उतनी राशि पीएचइडी प्रोत्साहन के रुप में अलग से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को देगी.

यह राशि संबंधित गांव में पेयजल एवं स्वच्छता के विकास पर खर्च होगी. ग्राम सभा इसके लिए स्वतंत्र होगा. उन्होंने बताया कि अगले वर्ष श्रवणी मेला में शौचालय की मरम्मत कार्य भी इस वर्ष प्राप्त होने वाली राशि से होगी.

इन क्षेत्रों का शौचालय हुआ हेंडओवर

कांवरिया पथ स्थित सरासनी पंचायत के गौरीगंज, सरासनी व घरमारा गांव का शौचालय को सोमवार विधिवत सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी व संबंधित जलसहिया को हेंडओवर कर दिया गया. जबकि बारा पंचायत के अधीन धावाघाट, नवाडीह, उदयपुरा, दुम्मा आदि गांव का शौचालय मुखिया विष्णु महतो की उपस्थिति में जलसहिया को हेंडरओवर किया गया. इससे पहले कांवरिया पथ निरीक्षण करने आये डीसी अमीत कुमार से पिंडरा के वार्ड सदस्य अमर पासवान ने सरासनी एक्टीवेशन सेंटर से लेकर गौरीगंज मुख्य पथ तक सड़क की मरम्मत की मांग की. गौरीगंज में सड़क गड्ढों तब्दील हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें