करौं/मधुपुर: करौं थाना क्षेत्र अंतर्गत बघनाडीह गांव में 21 वर्षीया विवाहिता माजदा खातुन की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका के भाई सज्जाद अंसारी के बयान पर ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है.
घटना के संबंध में हजारीबाग निवासी विवाहिता के भाई सज्जाद अंसारी ने बताया कि साढ़े तीन वर्ष पूर्व उसकी बहन का निकाह बघनाडीह निवासी रजीद अंसारी के साथ हुआ था. उनका ढ़ाई साल का एक लड़का भी है़ आरोप लगाया कि ससुराल वाले दहेज के रूप में दो लाख रुपये की मांग कर रहे थ़े रुपये नहीं देने पर पिछले कई माह से उसकी बहन को ससुराल वाले तरह-तरह की यातना देने के साथ मारपीट करते थे. उन्होंने बताया कि बहन के ससुराल वालों को कुछ रकम भी दहेज के रूप में दी गयी, लेकिन वे लोग दो लाख रुपये देने में सक्षम नहीं थे. इसके कारण सोमवार की रात उसकी बहन की हत्या गला दबा कर व पीट-पीटकर कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार को एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी, करौं थाना प्रभारी माणिकनाथ पांडेय बघनाडीह पहुंचकर मामले की छानबीन की़ इस संबंध में सज्जाद के बयान पर मृतका के पति रजीद अंसारी, ससुर खुर्शीद अंसारी, सास सहदा बानो व ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मामने की छानबीन की है. मामला दहेज से जुड़ा हुआ है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा.