देवघर : मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के खरजोरी गांव निवासी जितेंद्रराणा की पत्नी रीना देवी की जलने से मौत हो गयी. रीना के पिता मधुपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी अशोक राणा ने कहा कि ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को जलाकर मार डाला. झुलसे हालत में रीना को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी एसआइ राजबल्लभ सिंह अस्पताल के वार्ड में पहुंचे और बयान रिकॉर्ड कर मारगोमुंडा थाना भेजवाया. अशोक ने अपने बयान में कहा है कि 11 साल पूर्व पुत्री रीना की शादी जितेंद्र के साथ की थी. रीना को एक 10 वर्षीय पुत्री व पांच वर्षीय पुत्र है.
शादी के बाद कुछ दिनों तक रीना ठीक रही. इसके बाद ससुराल में सास सहित तीनों भैंसुर व तीनों बड़ी गोतनी उसे प्रताड़ित व मारपीट करने लगे. इसके बाद उसकी ससुराल जाकर मायके वालों ने समझाया और पंचायती कर तंग नहीं करने का आग्रह किया. दो साल पूर्व रीना के मायके से दहेज स्वरुप बाइक मांगने लगे. पिता का आरोप है कि 18 जनवरी को ससुराल वालों ने मिलकर रीना को जला दिया. रात्रि 10 बजे उसे मधुपुर सरकारी अस्पताल लाया गया.
सूचना पाकर मायके वाले पहुंचे तब तक डॉक्टर रीना को रेफर कर चुके थे. इसके बाद सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया. 22 जनवरी को पिता सहित मायके वाले रीना को देखने सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसने बतायी कि ससुराल वालों ने ही उसे जला दिया है. 23 जनवरी की शाम में सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. बैद्यनाथधाम ओपी प्रभारी ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.