देवघर : इस बार श्रावणी मेले में राज्य में पड़ने वाले 11 किलोमीटर कांवरिया पथ में भक्तों को विशेष सुविधा मिलेगी. इसकी तैयारी में जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर लगा है. दोपहर दो बजे पीएचडी अभियंता तपेश्वर चौधरी के नेतृत्व में टीम ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत श्री चौधरी ने बताया की रास्ते में लगे 200 चापानल व 170 स्नानागार व 190 शौचालय के अलावे सभी डीप बोरिंग को दुरुस्त करने का काम तेजी से जारी है.
पिछले साल में आये कांवरियों को वरुण व इंद्र झरना से भक्तों को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया था. लेकिन इस वर्ष ह्म मेले में पूरे रास्ते में पांच जगहों पर फाउंटेन झरना लगाने की व्यवस्था की जा रही है. झरना को रोड के दोनों किनारे दो-दो सौ फिट पाइप लगाया जायेगा. चेक डेम के सहारे इससे पानी बाहर आयेगा. जिससे लगातार पानी निकलेगा. जिन भक्तों को नहाते हुए जाने का मन होगा वे रोड के बीच से चलते हुए आगे की ओर बढ़ते रहेंगे. जिन्हें नहाने का मन नहीं है वो रोड के किनारे से आगे बढ़ेंगे.