Advertisement
देवघर : स्वास्थ्य अनुबंध कर्मियों ने जताया विरोध
देवघर : ट्रेड यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय बंदी को लेकर महासंघ तथा महासंघ से संबंधित झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा ने समर्थन किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी तथा आउटसोर्स के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य करने सभी कर्मियों ने विरोध जताया. साथ ही सरकार के मांग […]
देवघर : ट्रेड यूनियन के आह्वान पर दो दिवसीय बंदी को लेकर महासंघ तथा महासंघ से संबंधित झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ विशेष शाखा ने समर्थन किया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी तथा आउटसोर्स के तहत स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्य करने सभी कर्मियों ने विरोध जताया.
साथ ही सरकार के मांग करते हुए सरकारी विभाग में अनुबंध व आउटसोर्स पर कार्य कर रहे कर्मियों को स्थायी कर समान कार्य के लिए समान वेतन देने की मांग की. इसके अलावा नयी पेंशन योजना को रद्द कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने सहित अन्य मांग रखी गयी.
इस अवसर पर अरुण कापरी, अलका कुमारी, नागेश्वर पंडित, ताप्ति बनर्जी, रेखा दास गुप्ता, मृत्युंजय पंडित, वैद्यनाथ प्रसाद यादव, पुरण पंडित, चितरंजन विश्वकर्मा, प्रमोद सोरेन, बबिता कुमारी, दयानंद दास, लक्ष्मण प्रसाद समेत कई स्वास्थ्य कर्मी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement