देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला नजदीक आते ही जिला प्रशासन रेस हो गया है. शनिवार को डीसी अमीत कुमार के नेतृत्व में पूरे टीम ने कांवरिया रूट का निरीक्षण किया. इसमें एसपी, निगम सीइओ, डीटीओ आदि से विचार-विमर्श किया. सभी अधिकारी दिन भर रूट में भ्रमण करते रहे.
इस दौरान सर्वप्रथम शिवगंगा सरोवर के पूर्वी तट पर पहुंचे. वहां पर पार्क को देख कर श्मशान होते हुए नेहरू पार्क पहुंचे. नेहरू पार्क में लगभग आधे घंटे तक रूके.
वहां से निकल कर पं बीएन झा पथ से खिजुरिया के लिए रवाना हो गये. इस अवसर पर डीसी अमीत कुमार ने बताया कि मेला शुरू होने से पहले सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त हो जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है. इस बार कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. मौके पर एसपी राकेश बंसल, सीइओ अलोइस लकड़ा, डीटीओ पंकज कुमार, बीडीओ सुलेमान मंडारी सहित अभियंता मुकुल कुमार, समीर कुमार आदि दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.