28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 करोड़ के पुल के टेंडर में चल रहा है खेल !

देवघर: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत विशेष प्रमंडल से देवघर जिले में करीब 13 करोड़ रुपये से बनने वाली दो पुल के टेंडर में इन दिनों हाइ लेबल पर पैरवी का खेल चल रहा है. दरअसल ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से देवघर के पतरो नदी स्थित बेलटिकरी-कसाठी गांव के बीच लगभग 10 करोड़ व […]

देवघर: मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत विशेष प्रमंडल से देवघर जिले में करीब 13 करोड़ रुपये से बनने वाली दो पुल के टेंडर में इन दिनों हाइ लेबल पर पैरवी का खेल चल रहा है.

दरअसल ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से देवघर के पतरो नदी स्थित बेलटिकरी-कसाठी गांव के बीच लगभग 10 करोड़ व डढ़वा नदी स्थित सिंघवा गांव के पास लगभग तीन करोड़ रुपये के पुल की स्वीकृति मिली है.

दोनों पुल का टेंडर 18 जून को ई-टेंडर के माध्यम से डाला गया. इसमें दोनों पुल के लिए तीन-तीन संवेदकों ने टेंडर डाला. विभागीय सूत्रों के अनुसार इसमें बेलटिकरी-कसाठी पुल का टेंडर डालने वाले दो लोगों ने 20 जून (अंतिम तिथि) को अपना ड्राफ्ट समेत अन्य दस्तावेज किसी दबाव में जमा नहीं किया. चर्चा है कि एक ने तो कागजात जमा भी कर दिया था, लेकिन दबाव में उन्हें कागजात वापस लेना पड़ा. कारण एकमात्र संवेदक ही इस टेंडर में शामिल रह गये. जबकि डढ़वा नदी के पुल के मामले में तीनों संवेदकों ने अपना कागजात जमा कर दिया. बताया जाता है कि दोनों पुल के टेंडर के मामले में सत्ता में बैठे एक वीआइपी के रिश्तेदारों की पैरवी का खेल खूब चल रहा है. यह खेल देवघर से रांची तक जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें