19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक हालत गंभीर, रेफर

पालोजोरी : थाना क्षेत्र के जरगड़ी पुलिया और टुरी पहाड़ी में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है. पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित जरगड़ी पुलिया के पास बाइक-ट्रैक्टर के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार असना गांव के तनवीर अंसारी गंभीर रूप से जख्मी […]

पालोजोरी : थाना क्षेत्र के जरगड़ी पुलिया और टुरी पहाड़ी में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसमें एक की हालत गंभीर है. पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग स्थित जरगड़ी पुलिया के पास बाइक-ट्रैक्टर के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार असना गांव के तनवीर अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
इधर, घटना थाना क्षेत्र के टुरी पहाड़ी के पास ही है. जिसमें स्वीफट डिजायर कार (जेएच11भी-8863) ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बाइक सवार युवक अभिषेक कुमार दूर जा गिरे. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
अभिषेक का दायां घुटना व बायां हाथ में फ्रैक्चर हो गया. बाइक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क के किनारे जा कर पलट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति में थी. टर्निंग पर चालक द्वारा संतुलन खो देने से बाइक में सामने से ठोकर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार लगभग 10 फीट तक उछल कर दूर जा गिरा. दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार छोड़ कर भाग गया. दोनों ही घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर व कार को जब्त कर ली. वहीं दोनों का इलाज बाहर चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें