22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े व्यवसायी से सवा लाख की छिनतई

देवघर: एक्सिस बैंक से सवा लाख रुपये की निकासी करने के बाद बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप होटल से भोजन कर निकल रहे मुंगेर जिलांतर्गत संग्रामपुर के चावल व्यवसायी शिवनंदन साह का सवा लाख रुपयों से भरा थैला बाइक सवार दो युवकों ने छिनतई कर ली. घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक पूरब की तरफ […]

देवघर: एक्सिस बैंक से सवा लाख रुपये की निकासी करने के बाद बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप होटल से भोजन कर निकल रहे मुंगेर जिलांतर्गत संग्रामपुर के चावल व्यवसायी शिवनंदन साह का सवा लाख रुपयों से भरा थैला बाइक सवार दो युवकों ने छिनतई कर ली.

घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक पूरब की तरफ फरार हो गये. बताया जाता है कि 2:11 बजे शिवनंदन ने अपने एक्सिस बैंक के खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी की. रुपयों को छोटे बैग में डाल कर रखा. अपनी मार्शल गाड़ी से स्टेशन के पास पहुंचे. करीब पोने तीन बजे भोजन कर होटल से अपने दो लोगों के साथ निकले और गाड़ी के पास जा रहे थे.

इसी बीच पल्सर सवार दो युवकों ने उनसे बाइक सटा दी. बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहना था. पीछे बैठे युवक ने रुपये से भरा बैग छिनतई कर लिया और तेज गति में वे लोग आगे भाग निकले. बचाने के लिये उन्होंने चिल्लाया भी. कोई मदद के लिये नहीं पहुंचे. दौड़े-दौड़े वे लोग थाना पहुंचे. मामले की शिकायत दी.

सूचना मिलते ही एसपी राकेश बंसल सहित थाना प्रभारी एनडी राय एक्सिस बैंक पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की. श्री साह के बताये हुलिया के आधार पर छापेमारी शुरु कर दी. देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इधर घटना को लेकर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. इस मामले में एक-दो संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है.

बैंकों के पास रहती है टाइगर मोबाइल की डय़ूटी
दिन में नगर पुलिस की एक गश्ती दल के अलावे अलग-अलग टाइगर मोबाइल की कई टीम बैंकों के इर्द-गिर्द सुरक्षा में लगी रहती है. बावजूद ऐसे मामले घटित हो रहे हैं. पुलिस छिनतई के इन मामलों को पूरी तरह रोकने में विफल साबित हो रही है.

किसी मामले में सुराग तक नहीं खोज सकी है पुलिस
इस घटना के पूर्व अनुमंडल कार्यालय के एक रिटायर अनुवादक व एक रिटायर सिंचाई विभाग के इंजीनियर से छिनतई हुई थी. इन मामलों में भी कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें