जसीडीह: रेल प्रशासन ने दुमका से शिकारीपाड़ा तक जल्द ट्रेन चलाने को लेकर प्रक्रिया आरंभ कर दी है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि दुमका से शिकारीपाड़ा तक सीआरएस हो चुका है.
सीआरएस रिपोर्ट के बाद ट्रेन चलाने को लेकर 20 जून-14 को दुमका में नन इंटर लॉकिंग काम को लेकर एसआइ (कंट्रक्शन) दुमका डीके झा और जसीडीह टीआइ यूके चौधरी जुटेंगे.
इन पदाधिकारियों की रिपोर्ट के बाद अंडाल जसीडीह डीएमयू को जल्द विस्तार कर दुमका और शिकारीपाड़ा तक चलाया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि दुमका से शिकारीपाड़ा स्टेशन तक की दूरी- 24. 60 किलोमीटर है और शिकारीपाड़ा से दुमका तक पैसेंजर भाड़ा करीब दस रुपये होगा.