Advertisement
एसडीओ सह डीटीओ ने दोपहिया वाहन चालकों को दी हेलमेट पहनने की हिदायत
देवघर : यातायात नियम को पालन के लिए शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ विशाल सागर ने राय कंपनी चौक समेत कई जगहों पर जहां तहां गाड़ी जांच अभियान चलाया. साथ ही सड़क किनारे जहां-तहां गाड़ी लगाने तथा हेलमेट समेत अन्य की जांच कर चालकों को जागरूक किया. एक तरफ एसडीओ लोगों को सड़क सुरक्षा […]
देवघर : यातायात नियम को पालन के लिए शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ विशाल सागर ने राय कंपनी चौक समेत कई जगहों पर जहां तहां गाड़ी जांच अभियान चलाया. साथ ही सड़क किनारे जहां-तहां गाड़ी लगाने तथा हेलमेट समेत अन्य की जांच कर चालकों को जागरूक किया. एक तरफ एसडीओ लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कई बाइक पर सवार पुलिस वाले बिना हेलमेट के सामने से निकल गये. निर्देश के बाद भी पुलिस वाले चलते बने.
डीटीओ विशाल सागर ने बताया कि यातायात पुलिस व पीआइयू सदस्यों के साथ चेकिंग वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत दी गयी. ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देने की बात कही. सड़क पर जहां-तहां गाड़ियों को लगाने तथा बिना हेलमेट को पहने चलाने वाले चालकों के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दर्जनों गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
दर्जनों गाड़ियों की काउंसेलिंग भी की गयी. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेवारी है. परिजनों को 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी वाहन चलाने न दें. जाम से निबटने के लिए गाड़ियों को पार्किंग स्थान पर ही गाड़ी खड़ी करने को कहा. निजी वाहन का व्यावसायिक उपयोग नहीं करने की भी चेतावनी दी.मौके पर आईटी मैनेजर रवीश कुमार के अलावा यातायात पुलिस व पीआइयू के सदस्य थे.
और एसडीओ से उलझ गया युवक
जांच के क्रम में राजेश कुमार नाम के एक युवक को जब एसडीओ ने बिना हेलमेट के देख रोका तो युवक ने भी उनसे पुलिस वालों को नहीं रोकने का कारण पूछा तो एसडीओ साहेब को यह नागवार गुजरा. युवक भी अपनी बातों पर अड़ा रहा. युवक ने कहा कि जब वह फाइन देने को तैयार है तो फिर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पुलिस वालों से जुर्माना क्यों नहीं वसूला जा रहा. एसडीओ से चुप्पी का कारण पूछने पर साहेब तिलमिला गये. उन्होंने युवक की गाड़ी सीज करने तक की धमकी दे डाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement