Advertisement
दवा कंपनी के नकली रेपर के साथ युवक पकड़ाया
मधुपुर : शहर के कॉलेज रोड स्थित पुराने अंचल कार्यालय मोड़ के एक दुकान में प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी ऐल्कम लेब्रोटरीज लिमिटेड के अधिकारियों व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कंपनी का नकली रेपर जब्त किया है. दुकान से रेपर छपाई में प्रयुक्त कम्प्यूटर सिस्टम को भी जब्त कर […]
मधुपुर : शहर के कॉलेज रोड स्थित पुराने अंचल कार्यालय मोड़ के एक दुकान में प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी ऐल्कम लेब्रोटरीज लिमिटेड के अधिकारियों व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में कंपनी का नकली रेपर जब्त किया है. दुकान से रेपर छपाई में प्रयुक्त कम्प्यूटर सिस्टम को भी जब्त कर लिया गया है.
घटना के संबंध में महाराष्ट्र के मुंबई से आये ऐल्कम के जांच अधिकारी प्रदीप डी झा ने पुलिस को बताया कि कंपनी को गुप्त सूचना मिली थी कि कॉलेज रोड के उमा डिजिटल प्रिटिंग नामक दुकान में ऐल्कम कंपनी के नकली रेपर की छपाई होती है. इसी के आधार पर चार सदस्यीय टीम मधुपुर पहुंचकर पुलिस टीम के साथ प्रिटिंग प्रेस में छापा मारा.
जिमसें ऐल्कम कंपनी के केलवम नामक दवा का 20 हजार फर्जी नकली रेपर जब्त किया गया है. रेपर में केलवम दवा का दाम भी कंपनी के मुकाबले काफी महंगा दिखाते हुए प्रिंट किया गया है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि प्रिटिंग में दवा का दाम 54.86 रुपया बताया गया है. अगर उक्त रेपर में दवा डालकर बेचता तो कंपनी को भी 10 लाख की क्षति होती.
मौके से मॉनीटर, सीपीयू, प्रिंटर, माउस, की बोर्ड को जब्त कर थाना ले आया है. इसके साथ दुकान संचालक सुनील राजहंस को गिरफ्तार किया है, वह नया बाजार का रहने वाला बताया जाता है. लेकिन दुकान कॉलेज रोड में चलाता है. नकली रेपर की आपूर्ति कहां-कहां होती है, इसकी छानबीन की जा रही है.
लेकिन बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में भी कुछ जगह रेपर आपूर्ति की बात सामने आ रही है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने कॉपीराइट एक्ट के धारा 51/64/63 तथा ट्रेड मार्क एक्ट की धारा 103/4 का उल्लंघन किया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement