देवघर: रोहिणी रेल फाटक के समीप ट्रक खलासी धनबाद के झरिया निवासी नइम उर्फ फेकू अंसारी (23) पिता सलीम अंसारी हावड़ा-अमृतसर ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने उसे अंडाल ट्रेन में लाद कर जसीडीह भेजा, जहां से रेल पुलिस ने सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में कुछ देर तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी.
रेल पुलिस ने इसकी सूचना झरिया थाने के माध्यम से उसके परिजनों को दे दी है. पुलिस की सूचना पर परिजन वहां से चल चुके हैं. बताया जाता है कि धनबाद से ट्रक से कोयला लेकर देवघर आ रहे ट्रक में फेकू खलासी था. रोहिणी रेलवे फाटक बंद रहने के कारण ट्रक वहीं रुक गया. चालक ने फेकू से पानी लाने कहा. पानी लेकर आने के दौरान हावड़ा-अमृसर ट्रेन संख्या 13050 डाउन के इंजन की चपेट में आने से गिर कर वह घायल हो गया. यह देख कर ट्रक लेकर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे घायल को जसीडीह स्टेशन लाया गया. वहां से रेल पुलिस ने सदर अस्पताल लाकर भरती कराया था.