Advertisement
दीपावली में घर नहीं पहुंच सका जैप जवान पवन, दुर्घटना में जैप की जवान की मौत
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114(ए) पर जगदीशपुर रेलवे फाटक के निकट सोमवार को तेल टैंकर की चपेट में आने से पवन मंडल (42) नामक जैप की जवान की मौत हो गयी. मृतक सारठ थाना क्षेत्र के घाघरा का रहने वाला बताया जाता है. पवन गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी के पुलिस चौकी में पदास्थापित था. फिलहाल […]
मधुपुर : गिरिडीह-मधुपुर एनएच 114(ए) पर जगदीशपुर रेलवे फाटक के निकट सोमवार को तेल टैंकर की चपेट में आने से पवन मंडल (42) नामक जैप की जवान की मौत हो गयी. मृतक सारठ थाना क्षेत्र के घाघरा का रहने वाला बताया जाता है. पवन गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी के पुलिस चौकी में पदास्थापित था.
फिलहाल मधुपुर शहर के भेडवा मोहल्ला में मकान बना कर रहता था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन मंडल ड्यूटी के बाद अपने बाइक (जेएच 21एफ/ 8427) में सवार होकर भेलवाघाटी से मधुपुर के भेडवा अपना घर आ रहा था. इसी क्रम में जगदीशपुर रेलवे फाटके निकट तीखे मोड़ में वह तेल टैंकर (जेएच 10बीके/ 4422) की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना के बाद टैंकर चालक वाहन को वहीं, छोड़ कर भाग निकला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में मधुपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.
दीया जलने से पहले ही बुझ गया घर का चिराग
सारठ : घाघरा गांव का जैप का जवान पवन कुमार मंडल की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतक पवन मंडल गिरिडीह जिला में पदस्थापित थे. दीपावली पर छुट्टी लेकर घर आ रहे थे. पवन बाइक से अपने गांव घाघरा के लिए गिरिडीह से चला था. इसी बीच मधुपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के पास पीछे से टेंकर ने बाइक को जारदार धक्का मारा दिया.
जिसमें घटना स्थल पर ही पवन की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष परिमल कुमार सिंह उर्फ भूपेन सिंह, जिप सदस्य पिंकी कुमार मृतक पवन के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. पवन की मौत पर घर वाले का रो-रो का बुरा हाल है. परिजनों ने कहा कि दीपावली पर घर पर पर्व मनाने आ रहे थे. दीया जलेगा क्या घर का दीया ही बुझ गया. परिजन व ग्रामीण गिरिश मंडल, हरखी देवी,रावण मंडल,हीरा मंडल समेत मुखिया पति सुदेश साह ,उमाशंकर मंडल, इसरार मिर्जा, जयदेव साह लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement