Advertisement
अस्पताल में चिकित्सक व संसाधनों का टोटा, मरीजों को इलाज के लिए मधुपुर, देवघर व अन्य जगह पड़ता है जाना
मधुपुर : प्रखंड के बुढैई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व संसाधनों के कमी के कारण केंद्र ग्रामीणों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए मधुपुर, देवघर व अन्य जगह जाना पड़ता है. अस्पताल में दो चिकित्सक व तीन एएनएम समेत एलटी कक्ष पाल, […]
मधुपुर : प्रखंड के बुढैई स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व संसाधनों के कमी के कारण केंद्र ग्रामीणों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को इलाज के लिए मधुपुर, देवघर व अन्य जगह जाना पड़ता है. अस्पताल में दो चिकित्सक व तीन एएनएम समेत एलटी कक्ष पाल, रात्रि प्रहरी, सफाई कर्मी आदि का पद स्थापित है. लेकिन कोई भी कर्मी स्वास्थ्य केंद्र नहीं आते है.
अस्पताल में चिकित्सक व कर्मियों के निवास के लिए भवन बना हुआ है. लेकिन यहां कोई नहीं रहता है. रात में कोई मरीज गंभीर हो जाये तो उसके इलाज के लिए देवघर या मधुपुर लाया जाता है. अस्पताल में कुव्यवस्था व्याप्त है.
मुखिया अशोक राजहंस ने कहा कि अस्पताल में सुविधाओं को घोर कमी है. चिकित्सक व अन्य कर्मी अस्पताल नहीं आते है. अस्पताल कक्ष में ताला लटका रहता है. आसपास के करीब तीन दर्जन गांव का स्वास्थ्य सेवा उक्त केंद्र के भरोसे है. लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण मरीजों को मधुपुर या देवघर इलाज के लिए जाना पड़ता है. जिसमें काफी खर्च आता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement