मधुपुर: पिछले कई दिनों से शहर व्याप्त कचरों की साफ -सफाई नगर पर्षद द्वारा युद्ध स्तर पर किया गया. सफाई अभियान में अतिरिक्त 40 सफाई कर्मियों को लगाया गया था.
शहर के सरदार पटेल रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, हाजी गली, थाना रोड, भगत सिंह चौक आदि जगहों में फैले गंदगी के अंबार को बारी-बारी से सफाई कर्मियों ने हटाया. सुबह के ही सफाई कर्मी ट्रैक्टर व अपने-अपने सफाई सामग्री लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नजर आये.
सफाई अभियान को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पर्षद द्वारा कचरों को जमा कर एक बार में साफ किये जाने से अच्छा है कि यह कार्य नियमित हो. ताकि लोगों को मच्छरों के प्रकोप व महामारी जैसे बीमारी से बचा जा सके.
ये भी थे मौजूद
मौके पर, अधीर चक्रवर्ती, राजेंद्र चौबे, दिलीप यादव आदि मौजूद थे. नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव : सफाई के लिए कर्मी लगाये जा रहे हैं.