Advertisement
दशहरा मेला में ठेला पर चाउमीन खाने से बिगड़ी थी लोगों की तबीयत, चाउमीन बेचने वाले के घर परिजनों ने किया हंगामा
देवघर : दशहरा मेला के दौरान देवघर प्रखंड क्षेत्र के मसनजोरा व खसपेका पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों की फूड प्वॉयजनिंग के कारण तबीयत बिगड़ने पर जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह समेत पांच सदस्यीय डायरिया रिस्पांस टीम देर रात ही गांव पहुंची. मेडिकल टीम ने दोनों पंचायत के गरहीटांड़, राजाडीह, पथरा […]
देवघर : दशहरा मेला के दौरान देवघर प्रखंड क्षेत्र के मसनजोरा व खसपेका पंचायत के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों की फूड प्वॉयजनिंग के कारण तबीयत बिगड़ने पर जसीडीह सीएचसी प्रभारी डॉ एके सिंह समेत पांच सदस्यीय डायरिया रिस्पांस टीम देर रात ही गांव पहुंची. मेडिकल टीम ने दोनों पंचायत के गरहीटांड़, राजाडीह, पथरा व मालेडीह गांव पहुंच कर करीब 40 लोगों का इलाज किया.
गंभीर मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. डॉ एके सिंह ने बताया कि मेला के दौरान सभी व्यक्ति एक ही ठेले पर बेच रहे चाउमीन खाने से सबकी तबीयत बिगड़ गयी थी. उधर, फूड पॉजनिंग के शिकार लोगों के परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया. सभी चाउमीन बेचने वाले घर पहुंच गये व काफी देर तक हो-हंगामा किया.
हालांकि, ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत करा दिया गया. इधर, शनिवार की रात सदर अस्पताल के ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने फूड प्वॉयजनिंग के शिकार 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया. जबकि करीब 40 लोगों को स्थिति ठीक होने पर दवा व इंजेक्शन देकर छोड़ दिया गया. जानकारी मिलने पर प्रभारी सीएस सह डीएचओ डॉ रंजन सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे व मरीजों का इलाज किया. बता दें कि शनिवार की रात लगभग सौ से अधिक लोग फूड प्वॉयजनिंग के शिकार हो गये थे.
गांव पहुंचे श्रम मंत्री
दुर्गा पूजा मेला के दौरान फूड प्वॉयजनिंग में करीब 100 लोगों को शिकार होने की जानकारी मिलते ही श्रम मंत्री राज पालिवार रविवार की सुबह गरहीटांड़ गांव पहुंचा. साथ ही गांव में फूड प्वॉयजनिंग के शिकार मरीजों से मिले. मरीजों को बेहतर देखभाल व इलाज का अाश्वासन दिये. साथ ही स्वास्थ्य विभाग निर्देश देते हुए मरीजों को बेहतर इलाज कर देखभाल करने का आदेश दिये.
ये थे भर्ती
मुस्कान कुमारी, हरिहर पांडे, रंजीत कुमार, आर्यन कुमार, किरण कुमारी, प्रिंस पांडे, इंदिरा कुमार, शुभम कुमार, मुस्कान कुमारी, दीपक कुमार, नेहा कुमारी, प्रेम कुमार, पिंकी कुमारी, चांदनी कुमारी, चंका कुमार, सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी, रूही कुमारी, हरगोविंद कुमार, उत्तम कुमार दास, गौतम दास, बबली देवी को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement