देवघर: देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड की जांच कर रही सीबीआइ के रडार पर कई नये नाम सामने आ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, इसी क्रम में सोमवार को डीसी के तत्कालीन गोपनीय शाखा प्रभारी संजय कुमार के गढ़वा स्थित आवास व कार्यालय में सीबीआइ ने सर्च चलाया. इस मामले में पहली बार सीबीआइ ने संजय कुमार को निशाने पर लिया है.
संजय कुमार गढ़वा में एसडीओ के पद पर हैं. इससे पहली भी सीबीआइ ने डीसी के गोपनीय शाखा कार्यालय से लगभग 45 कर्मचारियों के नामों की सूची जब्त की थी.
इन कर्मचारियों का कार्यकाल झारखंड गठन के बाद 2010 तक गोपनीय शाखा कार्यालय में रहा है. बताया जाता है कि अभिलेखागार चोरी कांड की जांच में सीबीआइ दस्तावेज गायब कर जमीन का नेचर बदलने में शामिल उन चेहरे को भी तलाश रही है जो अब तक देवघर भूमि घोटाला की जांच से बचते रहे हैं. इसमें कई सरकारी व गैर सरकारी चेहरा सामने आने की संभावना है. सरकारी चेहरों में कई उन अधिकारियों से पूछताछ सीबीआइ कर सकती है, जिनके ताल्लुकात अभिलेखागार से रही है.
रिटायर्ड जेलर के पुत्र के घर भी हुई थी छापेमारी
इसी क्रम में सीबीआइ ने गैर सरकारी चेहरा महावीर कॉलोनी में एक रिटायर्ड जेलर के पुत्र के घर छापेमारी की थी. बताया जाता है कि यह रिटायर्ड जेलर का पुत्र जमीन के कारोबार व दस्तावेज के मामले में काफी माहिर रहे हैं. दरअसल सीबीआइ अभिलेखागार चोरी कांड में दस्तावेज चोरी कर जलाने के पहले दस्तावेजों के साथ हुई छेड़छाड़ में शामिल लोगों को भी खोज रही है. जमीन से जुड़े इन दस्तावेजों को किसने व कब-कब निकालने का आदेश निर्गत किया व किन्हें इससे सबसे ज्यादा लाभ पहुंचा. यह सब जांच के दायरे में है.