देवघर: लुधियाना से कमा कर घर आ रहे गोड्डा जिलांतर्गत पथरगामा निवासी एक युवक के पास से बदमाशों ने नगदी 50 हजार रुपया सहित 10 हजार का कपड़ा लूट लिया और उसे पंजाब मेल ट्रेन से नीचे फेंक दिया. घटना सोमवार रात की बतायी जाती है.
घटना जसीडीह स्टेशन से पहले की है. सुबह में घायल प्रदीप कुमार महतो इलाज कराने सदर अस्पताल पहुंचा. उसे अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है.
घायल के मुताबिक वह पंजाब प्रांत के लुधियाना में रह कर काम करता है. छुट्टी पर वह घर आ रहा था. घर के लिये करीब 10 हजार का कपड़ा खरीद कर बैग में रखा था. वहीं बैग में कुछ माह की कमाई का करीब 50 हजार रुपया भी रखा था. इसकी भनक बदमाशों को लगी और जसीडीह स्टेशन पहुंचने के पूर्व उसका बैग छिनतई कर ट्रेन से धक्का दे दिया. रात भर वहीं वह ट्रैक पर किनारे में बेहोश पड़ा रहा. अहले सुबह होश आया तो किसी तरह इलाज के लिये सदर अस्पताल आया. इस संबंध में आरपीएफ व जीआरपी को कोई सूचना तक नहीं है.