देवघर: चर्चित बावन बीघा की जमीन को लेकर दाखिल टाइटिल सूट संख्या 59/09 की सुनवाई अब 18 जून को होगी. पूर्व से यह डेट अवर न्यायाधीश प्रथम सुनील कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई के लिए निर्धारित की गयी है.
राज्य बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य मामले में कुल 457 प्रतिवादी बनाये गये हैं. यह सूट सरकार की ओर से तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा की ओर से दाखिल हुआ है. बावन बीघा ट्रस्ट की जमीन को सेल डीड के माध्यम से बेचा गया है जिसमें चार सौ से भी अधिक लोगों ने दस्तावेज बनवाया है.
इस जमीन को सरकारी घोषित करने के लिए यह सूट दाखिल किया गया है. प्रतिवादियों की ओर से दाखिल इंट्रोगेटिव पिटीशन के जवाब में दाखिल सरकार की ओर से आवेदन को कोर्ट ने अस्वीकृत कर दिया है. इस आदेश के विरुद्ध में वादी हाइकोर्ट जाने का आवेदन दिया है जिसके चलते तिथि सुनवाई के लिए लंबित रख दी गयी है. प्रतिवादी आनंदमय भट्टाचार्य के निधन हो जाने बाद उनके वारिशान निधि भट्टाचार्य का नाम जोड़ा गया है. बावन बीघा की जमीन पर सैकड़ों आवासीय भवन बने हुए हैं.