Advertisement
मध्याह्न भोजन पर हंगामा, रसोई में जड़ा ताला, भोजन से वंचित रहे बच्चे
देवघर : उर्दू प्राथमिक विद्यालय गुलीपाथर में बच्चों को भरपेट मध्याह्न भोजन नहीं देने पर ग्रामीण भड़क गये और स्कूल के रसोई घर में मध्याह्न भोजन पकाने गयी रसोइया सुबोधा बीबी व शेरून बीबी से भीड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से तीखी नाेक-झोंक हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल के रसोई घर में ताला […]
देवघर : उर्दू प्राथमिक विद्यालय गुलीपाथर में बच्चों को भरपेट मध्याह्न भोजन नहीं देने पर ग्रामीण भड़क गये और स्कूल के रसोई घर में मध्याह्न भोजन पकाने गयी रसोइया सुबोधा बीबी व शेरून बीबी से भीड़ गये. इस दौरान दोनों ओर से तीखी नाेक-झोंक हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल के रसोई घर में ताला जड़ दिया.
हंगामे की सूचना के बाद टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. विवाद बढ़ता देख पीसीआर की टीम रसोइया को थाने ले गयी. घटना सोमवार की सुबह करीब 8.30 बजे की है. इधर, घटना की सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक को दिन के दो बजे तक नहीं मिली थी. घटना के वक्त प्रभारी मो गुलजार हसन एवं प्रतिनियुक्त शिक्षक सुभाष दास विद्यालय में उपस्थित थे.
प्रखंड के पदाधिकारी को घटना की सूचना मिलने के बाद सीआरपी केदार पंडित को जांच के लिए विद्यालय भेजा गया. ग्रामीण कलीमुद्दीन, अलाउद्दीन, आमीर अंसारी, असगर, मो समीर, हसीना बीबी, मोमिन आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रसोईया द्वारा बच्चों को भरपेट भोजन नहीं दिया जा रहा है. हर रोज बाल्टी में खाना भर कर अपने घर ले जाती हैं. अभिभावक द्वारा शिकायत किये जाने पर रसोइया द्वारा उनकी झाड़ू से पिटाई की गयी. रसोइया के कार्यों से विद्यालय प्रबंध समिति असंतुष्ट है. शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
84 बच्चों को नहीं मिला मध्याह्न भोजन: विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 113 है. सोमवार को विद्यालय में 84 बच्चे उपस्थित थे. हंगामे व रसोई में ताला जड़ने के कारण बच्चों को मध्याह्न भोजन से वंचित रहना पड़ा. हालांकि विद्यालय में नियमित रूप से वर्ग कक्ष का संचालन होता रहा.
सात को हुई थी बैठक
रसोइया के मनमाने रवैये को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की बैठक मो समीर अंसारी की अध्यक्षता में सात अक्तूबर को बुलायी गयी थी. इसमें रसोइया के व्यवहार, भोजन को घर ले जाने एवं झाड़ू से पिटाई मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके कार्यशैली पर असंतोष जाहिर किया गया था. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से रसोईया को हटाने की मांग की गयी थी.
कहती हैं डीएसइ
उर्दू प्राथमिक विद्यालय गुलीपाथर में किसी प्रकार की घटना होने की सूचना नहीं है. प्रखंड के पदाधिकारी से बात कर पूरे मामले की जांच करायेंगे. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. नियमत: टीचर की निगरानी में संयोजिका द्वारा रसोइया को भोजन पकाने के लिए खाद्यान दिया जाता है.
– वीणा कुमारी, डीएसइ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement