Advertisement
देवघर : दुकानदार को मिला था एक खोखा, थाने में शिकायत
देवघर : रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी सवार दो युवकों ने कुंडा थाना क्षेत्र में दहशत फैलान के लिए पांच राउंड हवाई फायरिंग की थी. दूसरे दिन सुबह एक दुकानदार को एक खोखा मिला था, जिसे उसने कुंडा थाना जाकर जमा किया था और मामले की लिखित शिकायत भी दी थी. खुलेआम फायरिंग […]
देवघर : रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे स्कूटी सवार दो युवकों ने कुंडा थाना क्षेत्र में दहशत फैलान के लिए पांच राउंड हवाई फायरिंग की थी. दूसरे दिन सुबह एक दुकानदार को एक खोखा मिला था, जिसे उसने कुंडा थाना जाकर जमा किया था और मामले की लिखित शिकायत भी दी थी. खुलेआम फायरिंग करते उक्त स्कूटी सवार को कई लोगों ने देखा था, लेकिन डर के मारे कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं.
एक दुकानदार ने हिम्मत दिखाकर मामले से पुलिस को अवगत कराया. इस घटना के सात दिन बीतने को है और पुलिस अब तक स्कूटी सवार दोनों युवकों को नहीं खोज सकी है. घटना जागृति नगर मुहल्ले की बतायी जा रही है. बताया गया कि शहीद आश्रम की तरफ से जागृति नगर आने वाली लिंक रोड के मोड़ पर पहली फायरिंग करते स्कूटी सवार आगे बढ़ा था. दूसरे मोड़ पर दूसरी फायरिंग की थी.
तीसरी फायरिंग एक आटा चक्की के सामने, चौथे राउंड की फायरिंग एक दुकान के सामने व पांचवें राउंड गोली मुख्य पथ चढ़ते-चढ़ते चलायी थी. मौके पर आसपास के लोगों ने उसे देखा भी था, लेकिन कोई विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सके थे. दूसरे दिन सुबह आसपास के एक दुकानदार को खोखा मिला था, जो उसने कुंडा थाना जाकर जमा कर दिया था और घटना की शिकायत भी दी थी. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस तीन राउंड हवाई फायरिंग की बात बता रही है, लेकिन अब तक मामले में पुलिस किसी को नहीं पकड़ सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement