Advertisement
शिवगंगा में मिला गायब रिशु का शव
देवघर : बिलासी टाउन रामपुर मुहल्ला निवासी रिशु (14) का शव शिवगंगा में मिला है. रिशु गुरुवार से गायब था. वह संत माइकल एंग्लो विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. शव की सूचना मिलने के बाद बैद्यनाथ मंदिर थाने की पुलिस पहुंची और शिवगंगा के पानी से रिशु का शव बाहर निकाला. इसके बाद […]
देवघर : बिलासी टाउन रामपुर मुहल्ला निवासी रिशु (14) का शव शिवगंगा में मिला है. रिशु गुरुवार से गायब था. वह संत माइकल एंग्लो विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ता था. शव की सूचना मिलने के बाद बैद्यनाथ मंदिर थाने की पुलिस पहुंची और शिवगंगा के पानी से रिशु का शव बाहर निकाला.
इसके बाद पंचनामा कर पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिशु का स्कूल ड्रेस, जूता आदि वहीं सामने शिवगंगा की सीढ़ी पर खोलकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. रिशु के गायब होने को लेकर उसके पिता श्रीकांत सिंह ने गुरुवार को नगर थाने में शिकायत दी थी.
गुरुवार को मां ने स्कूल गेट के समीप छोड़ा था रिशु को : जिक्र था कि पत्नी प्रीति सिंह ने सुबह आठ बजे रिशु को स्कूल गेट के समीप छोड़ा था. छुट्टी के वक्त रिशु को लेने गयी, तो पता चला कि वह अनुपस्थित था. खोजबीन में पता नहीं चलने पर थाने में शिकायत देकर उसे खोजने की गुहार लगायी थी. इस बीच शुक्रवार की सुबह में शिवगंगा पूर्वी घाट में तैरता शव देख कर लोगों ने मंदिर थाने को सूचना दी. मंदिर थाने द्वारा इसकी सूचना वायरलैस में प्रसारित करायी गयी, तो नगर पुलिस ने रिशु के परिजनों को सूचित किया. परिजन शिवगंगा पहुंचे और पहचान रिशु के रूप में की.
50 हजार घर से लेकर निकला था रिशु : रिशु के परिजन हत्या की आशंका जताते हुए यह चर्चा कर रहे थे कि घर से वह चुपके से 50,000 रुपये लेकर निकला था.
ऐसे में किसी के द्वारा उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए आत्महत्या जैसा रूप दे दिया गया हो. इस घटना से रिशु के पिता व मां काफी सदमे में हैं. फिलहाल वे लोग किसी पर कुछ आरोप-प्रत्यारोप नहीं कर रहे थे. हालांकि रिशु की मां ने बताया कि पुत्र के शव की अंत्येष्टि के बाद वह पुलिस के सामने घटना को लेकर कुछ खुलासा करेगी. समाचार लिखे जाने तक रिशु के माता-पिता ने कोई लिखित शिकायत मंदिर थाने में नहीं दी है. रिशु के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल के डॉ सीके शाही ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement