12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 से अधिक लोगों से हो चुकी है पूछताछ

देवघर: देवघर में 826 भूमि घोटाले की जांच पिछले डेढ़ वर्षो से चल रही है. सोमवार को सीबीआइ ने देवघर भूमि घोटाले से जुड़े मामले में एक साथ दूसरी बार छापेमारी की. देवघर भूमि घोटाले के मामले में 45 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआइ ने शुरुआती दौर में एक साथ 55 ठिकानों […]

देवघर: देवघर में 826 भूमि घोटाले की जांच पिछले डेढ़ वर्षो से चल रही है. सोमवार को सीबीआइ ने देवघर भूमि घोटाले से जुड़े मामले में एक साथ दूसरी बार छापेमारी की. देवघर भूमि घोटाले के मामले में 45 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआइ ने शुरुआती दौर में एक साथ 55 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

इस दौरान सीबीआइ ने एक आरोपित के घर से सोने का बिस्कुट तक जब्त किया था. हाइकोर्ट की निगरानी में डेढ़ वर्षो की जांच के दौरान सीबीआइ ने 80 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. इसमें कई भूमि घोटाले के आरोपित भी हैं. इस दौरान धनबाद कार्यालय में सीबीआइ ने दो आइएएस अधिकारियों से भी पूछताछ किया था जो देवघर में डीसी के पद पर अपनी सेवा दे चुके हैं.

जांच की गति धीमी पड़ने पर हाइकोर्ट की सख्ती के बाद सीबीआइ ने जांच का दो बार स्टेट्स रिपोर्ट भी हाइकोर्ट में प्रस्तुत किया. हाइकोर्ट के निर्देश पर देवघर पुलिस ने सीबीआइ को अभिलेखागार चोरी कांड का दस्तावेज भी सुपूर्द कर दिया. इसके बाद सीबीआइ ने अभिलेखागार चोरी कांड की अलग प्राथमिकी दर्ज की. इस मामले में भी सीबीआइ ने देवघर मंडल कारा में ध्रुव परिहस्त व सुनील पोद्दार से घंटों पूछताछ की थी.

अभिलेखागार चोरी कांड की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सीबीआइ जांच में तेजी आयी व सीबीआइ के एसपी पीके मजी ने खुद देवघर में कैंप कर अभिलेखागार चोरी कांड के मामले में 20 लोगों से पूछताछ की. इसमें कई सरकारी व गैर सरकारी लोग शामिल थे. उस दौरान भी एसपी मजी देवघर के डीसी से जानकारी लेने उनके कार्यालय तक गये थे. जांच का दायरा बढ़ाते हुए सीबीआइ की टीम ने घोटाले से जुड़े कई मौजा का स्थल निरीक्षण भी किया है. इन डेढ़ वर्षो की जांच के दौरान देवघर भूमि घोटाला के तीन नामजद आरोपित अमन रजक, मणीभूषण व तरंग राय की मौत भी हो गयी. हालांकि सीबीआइ अब दावा कर रही है कि दो माह के अंदर सीबीआइ देवघर भूमि घोटाले की जांच पूरी कर आरोपितों पर चार्जसीट भी दायर कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें