मधुपुर: शेखपुरा व कुंडु बंगला में धड़ल्ले से भरे जा रहे दो तालाब की खबर गत दिनों प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद मामले को लेकर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखायी है. एसडीओ द्वारा दोनों ही तालाब भरे जाने की जांच के आदेश सीओ को दिये हैं. इसकी सूचना डीसी को दे दी है. विदित हो कि शेखपुरा मौजा के आशुतोष मुखर्जी रोड स्थित तालाब व कुंडु बंगला स्थित तालाब को पिछले कई दिनों से धड़ल्ले से भरा जा रहा है. बताया जाता है कि तालाब में दिन रात ट्रैक्टर भराई का काम हो रहा है. तालाब भराई के कारण आसपास का जलस्नेत नीचे गिरता नजर आ रहा है.
सीओ संजय संजय कुमार प्रसाद ने भी अमीन व राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन मांगा है. विदित हो कि संताल परगना टेनेंसी एक्ट के तहत सरकारी या निजी तालाबों को भरने की सख्त मनाही है. न्यायालय के द्वारा भी निजी व सरकारी तालाबों को भरने पर रोक है.
क्या कहते हैं एसडीओ
एसडीओ नंद किशोर लाल ने कहा कि तालाब भरे जाने की मामले की सूचना उपायुक्त को दे दी गयी है. मामले की जांच व कार्रवाई का आदेश सीओ को दिया गया है. किसी भी तरह तालाब को भरने नहीं दिया जायेगा.