मधुपुर: कल्हाजोर-मधुपुर पथ पर फुलची मोड़ के निकट शनिवार को बराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब आधा दर्जन बराती घायल हो गये. सूचना मिलते ही मधुपुर व मारगोमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन की. सभी घायल सुलतानपुर के रहने वाले हैं.
दुर्घटनाग्रस्त वाहन नालंदा एकेडमी का स्कूल बस था. घायलों में प्रदीप ठाकुर, चंदिया देवी, नागो महतो, विनीता देवी, महेश्वर महतो आदि के रूप में हुई है. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. मारगोमुंडा थाना की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
नशे में था चालक
घायल बरातियों का कहना है कि बस चालक ने कुछ युवकों के साथ मिल कर शराब पी रखी थी. युवकों के दबाव में आकर चालक वाहन तेजी से चला रहा था. इसी दौरान फुलची मोड़ के निकट चालक ने बस पर से अपना संतुलन खो दिया, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.