Advertisement
डॉक्टरों की मेहनत आयी काम स्वस्थ होकर बच्ची लौटी घर
देवघर : सदर अस्पताल में इलाज कराने को लेकर आज भी लोग अाश्वस्त नहीं रहते हैं. जिस बीमारी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा हो, एक ही घर में दो लोगों की मौत हो चुकी हो, वैसे हालात में बच्ची के परिजन शायद बहुत कम उम्मीद के साथ सदर अस्पताल में […]
देवघर : सदर अस्पताल में इलाज कराने को लेकर आज भी लोग अाश्वस्त नहीं रहते हैं. जिस बीमारी के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पा रहा हो, एक ही घर में दो लोगों की मौत हो चुकी हो, वैसे हालात में बच्ची के परिजन शायद बहुत कम उम्मीद के साथ सदर अस्पताल में इलाज कराने काे विवश थे. पहले तो डॉक्टरों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिये. परिजन उसे कहीं लेकर नहीं गये. यूं कहें कि बच्ची कहीं ले जाने के लायक नहीं थी.
तब सदर अस्पताल के डॉक्टर ने एक चुनौती के रूप में बच्ची का इलाज शुरू किया. केस को प्वायजिंग मान कर हर तीन घंटे पर दवा दी जाने लगी. 24 घंटे बच्ची के हालत पर नजर रखी जाने लगी. फिर क्या था? डॉक्टरों का विश्वास व मेहनत रंग लायी. धीरे-धीरे बच्ची बेबी कुमार में सुधार आना शुरू हुआ. 11 दिन बाद बच्ची स्वस्थ होकर अपने पिता के साथ घर लौटी.
गले में जलन, पेट दर्द व आवाज बैठ की शिकायत थी
बेलबरना गांव में अज्ञात बीमारी से बेबी कुमारी के मामा सोना राम पंडित की मौत हो गयी थी. इसके पांच दिन बाद बच्ची का नाना भूषण पंडित की भी मौत हो गयी. सभी को गले में जलन, पेट दर्द तथा अवाज बैठ जाने की शिकायत थी. इसके बाद डॉक्टरों ने मृतक का पोस्टमाटर्म भी कराया. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव जाकर जांच पड़ताल कर कई लोगों को ब्लड सैंपल भी लिया. लेकिन अबतक उस मामले में कुछ भी नहीं हो सका है.
मामा व नाना की मौत के बाद नाजुक स्थिति हुई थी भरती
सारठ प्रखंड क्षेत्र के झिलुआ पंचायत स्थित बेलबरना गांव में अज्ञात बीमारी से पिता-पुत्र के बाद 15 वर्षीय बच्ची बेबी कुमारी की हालात काफी गंभीर थी. 11 सितंबर सदर अस्पताल के डॉक्टर बीपी सिंह ने आइसीयू में भरती कर इलाज शुरू किये. चार दिन बाद बच्ची की स्थिति में सुधार आना शुरू हुआ. अंतत: बेबी को डॉक्टर ने बचा लिया. जिसे डॉक्टर ने 11 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी कर दिया. बेबी अपने अपने पिता राम रतन महतो, मां रूपा देवी के साथ दुमका स्थित भुरकुंडा घर चली गयी है. डॉक्टर ने उसे अाराम करने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement