27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेक्नोविजन सुपर-30 में जून से ग्रांटेड बैच की शुरुआत

देवघर: शिक्षा जगत की विश्वसनीय संस्थान टेक्नोविजन सुपर-30 जो पटना में शाखा का संचालन कर रही है. इस संस्थान की शाखा 2014 में देवघर में खुलने वाली है. इसका शाखा का उदघाटन 8 जून को होगा. उक्त जानकारी संस्थान के फेकल्टी हेड डीके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है […]

देवघर: शिक्षा जगत की विश्वसनीय संस्थान टेक्नोविजन सुपर-30 जो पटना में शाखा का संचालन कर रही है. इस संस्थान की शाखा 2014 में देवघर में खुलने वाली है. इसका शाखा का उदघाटन 8 जून को होगा.

उक्त जानकारी संस्थान के फेकल्टी हेड डीके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि देवघर शहर से आइआइटी तथा मेडिकल में टॉप टेन में विद्यार्थी सफल हों.

10वीं पास विद्यार्थियों के लिए संस्थान 9 जून से दो साल का जेइइ ग्रांटेड 30 बैच इंजीनियरिंग के लिए शुरू करने जा रही है. साथ ही मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए दो साल का मेडिको 30 बैच प्रारंभ कर रही है. इसके अलावा 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एक साल का टारगेट बैच भी 31 मई से प्रारंभ होगा. इसमें विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप की सुविधा दी जा रही है.

इसमें 10वीं बोर्ड में 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फीस में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. 8 व 9 सीजीपीए वाले छात्रों को 40} छूट दी जायेगी. मेडिकल में मुख्य रूप से दिल्ली स्थित एम्स, एआइपीएमटी, जिपमर, एएफएमसी पुणो और स्टेट लेबल की परीक्षाओं पर विशेष फोकस रहेगा. 2014 के जी मेन परीक्षा में पटना शाखा से सुपर 30 बैच से 30 में से 27 विद्यार्थियों ने अच्छा अंक हासिल किया. इसी रिजल्ट को संस्थान देवघर में दोहराना चाहती है. इसके लिए पटना से आइआइटीयन शिक्षकों की टीम देवघर आ चुकी है. और ये देवघर में रहकर शिक्षा देंगे. इस साल झारखंड कंबाइंड में 107 छात्र सफल हुए. दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए 12 घंटा तक डाउट क्लीयरिंग क्लासेस की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल में ही डाउट क्लीयरिंग की सुविधा दी जा रही है. इस अवसर पर देवघर शाखा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अभय सिंह और सौरभ कुमार झा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें