19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर से चालक गिरा, कुचलकर मौत

घटना अंधरीगादर ओपी के समीप की घटना, अपने ही ट्रैक्टर के पहिये से कुचल गया चालक घटना के बाद मुआवजे की मांग पर परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम पूर्व मंत्री व पुलिस ने सीओ से वार्ता कर दिलाया मुआवजे का आश्वासन, तब हटाया जाम जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह घनघर गांव का रहनेवाला […]

घटना अंधरीगादर ओपी के समीप की घटना, अपने ही ट्रैक्टर के पहिये से कुचल गया चालक

घटना के बाद मुआवजे की मांग पर परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पूर्व मंत्री व पुलिस ने सीओ से वार्ता कर दिलाया मुआवजे का आश्वासन, तब हटाया जाम
जसीडीह थाना क्षेत्र के कोयरीडीह घनघर गांव का रहनेवाला था मृतक रंजन कुमार सिंह
शहर में बढ़ी बाइक चोरी की घटनाएं एक रात में दो बाइक उड़ा ले गये चोर
इससे पहले चोरों ने नगर थाना क्षेत्र से तीन बाइक व कुंडा थाना क्षेत्र से उड़ायी है एक बाइक
एक बोरिंग गाड़ी की बैटरी व एक ऑटो के तीनों चक्के समेत बैटरी की भी हुई है चोरी
देवघर : त्योहारों का मौसम आने के साथ ही शहर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. सोमवार रात को नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से चोरों ने दो बाइक की चोरी कर ली. पहली घटना में चोरों ने प्रभात खबर के पत्रकार विजय कुमार की स्पलेंडर बाइक (जेएच 04 सी 5887) की चोरी कर ली. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने बिलासी टाउन शीतल मल्लिक रोड निवासी प्रशांत खवाड़े की होंडा यूनिकॉर्न बाइक (जेएच 15 जे 1618) की चोरी कर ली है. विजय की बाइक चोरों ने देर रात करीब 11:30 बजे के बाद चोरी की. वहीं प्रशांत की बाइक देर रात करीब 1:30 बजे चोरी हुई. दोनों बाइक चोरी को लेकर शिकायत नगर थाने में दे दी गयी है.
दोनों मामले में एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. इधर, 15 दिनों के अंदर चोरों ने नगर थाना क्षेत्र से एक कांवरिया की बाइक व स्थानीय दो लोगों की बाइक चोरी की थी. इस घटना के बाद एक ऑटो के तीन चक्के व बैटरी की चोरी हुई. उधर, एक बोरिंग गाड़ी से भी चोरों ने बैटरी चुरा ली थी. अगस्त महीने में चोरों ने कुंडा थाना क्षेत्र से भी एक बाइक चोरी की है.
बाइक चोरी का एक आरोपित छूटा है जमानत पर
पुलिस के अनुसार बाइक चोरी के आरोप में काराधीन एक आरोपित अभी जमानत पर बाहर आ गया है. उसके जमानत पर निकलने से ही फिर शहर में बाइक चोरी शुरू हो गयी है. पुलिस उसकी गतिविधि के बारे में पता लगाने में जुट गयी है. वहीं शहर में सक्रिय अन्य बाइक चोरों के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द बाइक चोरों को पकड़ेंगे.
चालक को भी सतर्क रहने की जरूरत
पुलिस की मानें तो चालक भी अपनी तरफ से सतर्कता नहीं बरतते हैं. अमूमन पुरानी बाइक का लॉक खराब हो जाता है. ऐसे में किसी पुरानी चाबी से बाइक खुल जा सकती है. बाइक चालक लॉक नहीं बदलवाते हैं और अपनी बाइक में एक्सट्रा लॉक भी नहीं लगाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें